Tuesday, July 14, 2020

फेसबुक पेज को डिलीट कैसे करें


इस आर्टिकल में हम आपको बिजनेस है या फिर आपके किसी टीम पेज को डिलीट करना सिखाऊंगा आप एक फेसबुक के पेज को कंप्यूटर से भी डिलीट कर सकते हैं और एंड्राइड या आईफोन में ऐप की मदद से ऐसा कर सकते हैं अगर आप अपने फेसबुक खाता को और प्रोफाइल पेज को डिलीट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फेसबुक खाता को मिटाना होगा




1.Open Facebook


अपने कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र में जाएं और उसमें टाइप करेंhttps://www.facebook.comजब आप इस वेबसाइट को टाइप करेंगे तो आपके सामने फेसबुक को लॉगिन करने का पीएच खुलकर सामने आएगाउसमें आप अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पासवर्ड डालकर लॉगइन कर सकते हैं अगर आप पहले से फेसबुक से लॉगइन है तो आपको और टाइप करने की जरूरत नहीं है फेसबुक में लॉगिन होने के बाद आपके सामने फेसबुक का न्यूज़ फ़ीड खुलकर सामने आताहै

2.menu icon पर क्लिक करें

उसके बाद अब आपके सामने राइट साइड टॉप में मैं न्यू का ऑप्शन दिखाई देगा उस मैंने क्या ऑप्शन को क्लिक करते ही एक dropdown-menu खुलकर सामने आता है




3.manage pages के ऊपर क्लिक करें

जब आप मैंने क्या ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आए हुए dropdown-menu में मैनेज पेज का नाम दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है क्लिक करते ही आपके सामने पेजस दिखाई देगा आप जिस पेज को डिलीट करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कर उसके नाम पर क्लिक करते ही आपका पेड़ खुल जाएगा

4.setting के ऑप्शन पर क्लिक करें

पेज खुलने के बाद आपको सेटिंग का ऑप्शन राइट साइडटॉप में दिखाई देगा सेटिंग पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इंटरफेस दिखाई देगा जिसमें आपको लेफ्ट साइड में जनरल का ऑप्शन मिलेगा जनरल पर फिर क्लिक कर देना है फिर थोड़ा स्क्रॉल करके नीचे आना है नीचे आने पर आपको दिखाई देगा रिमूव पेज का ऑप्शन रिमूव पेज पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ एडिशनल ऑप्शन आ जाएंगे आपको परमानेंटली डिलीट पेज पर क्लिक करना है जैसे ही क्लिक करेंगे तो


5.prompt delete page



आपको प्रांत डिलीट पेज पर क्लिक करना है ऐसा करते ही आपका पेज तुरंत डिलीट हो जाएगा जब आपको फेसबुक आपके सामने ओके बटन शुक्र आएगा तब आप समझ लीजिए कि आपका पेज सक्सेसफुली डिलीट हो गया है


मोबाइल से फेसबुक पेज डिलीट करने का तरीका।

अपने मोबाइल से फेसबुक ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद आपको threeडॉट दिखाई देगा उस पर टाइप कर देना है उसे टाइप करते ही आपके सामने एक मैन्यू सो होगा उसके बाद थोड़ा स्क्रॉल करके पेजसपर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको पेज को चुन लेना है जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं भेजने के बाद एडिट पेज पर टैप करें जो की पेंसिल की तरह से दिखाई देगा उसे टाइप करते ही एक मेनू सामने आता है आपको सेटिंग पर क्लिक करना है फिर जनरल पर चले जाना है जनरल
 पर जाने के बाद फिर स्क्रॉल करके रिमूव पेज पर क्लिक कर देना है फिर परमानेंटली डिलीट पेज पर क्लिक करना है आपको prompt का ऑप्शन सो होगाडिलीट पेज पर दवाएं जब ओके का ऑप्शन जो होगा आप समझ लीजिए आप का पेज फेसबुक से डिलीट हो गया है


No comments:

Post a Comment

Leave a reply