Wednesday, July 22, 2020

कैसे जानेंगे कि आप फेसबुक में किसके साथ ज्यादा जुड़े हुए हैं ?


हम यह बताना चाहते हैं कि यदि आप फेसबुक चलाते हैं तो आपके साथ बहुत सारे लोग जुड़े हुए हो सकते हैं और आप यह नहीं जान पाते हैं कि आपके प्रोफाइल को कौन-कौन देखते हैं आपके पोस्ट पर कौन कमेंट कर रहा है और आपके जो फोटो और स्टेटस है उन सब को सबसे ज्यादा लाइक कौन कर रहा है हालांकि हम आपको बता दें कि ऐसा कोई भी तरीका नहीं की जिससे आप पता लगा सके कि किस माध्यम से आपकी प्रोफाइल पर कौन बार-बार आता है|




लेकिन हम बता देना चाहते हैं कि यह पता लगाया जा सकता है कि आप जो हैं किसके साथ अधिक समय तक जुड़े हुए हैं इसके बारे में जो है कि फेसबुक क्या सोच रहा है लाइक कमेंट बॉक्स और मैसेज के आधार पर फेसबुक यह पता लगा सकता है कि फेसबुक फ्रेंड में से कौन आपके सबसे ज्यादा करीब हैं आम तौर पर देखा जाए तो आपके करीबी दोस्त ही आपके स्टेटस को जो अपडेट होंगे उसे सबसे पहले देखेंगे और शायद सिर्फ यही नहीं लोग इन्हें देखने वाले भी होंगे यदि आप यह जानने में इच्छुक हैं तो आप किसी के साथ सबसे ज्यादा जुड़े हुए हैं फोटो की और टेक्स्ट दोनों को देखकर और पढ़कर समझें


पहला:- अपनी प्रोफाइल खोलें


हालांकि हम यह बताना चाहते हैं कि आप यह पता नहीं लगा सकते कि कौन है जो नियमित रूप से आपकी जो प्रोफाइल है उसे देख रहा है आप या जरूर पता लगा सकते हैं कि आप किसके साथ ज्यादा समय बिताते हैं और बात करते हैं फेसबुक से आपका सबसे करीबी और दोस्त समझता है यदि आपको सूची में कोई ऐसा व्यक्ति लाइक कमेंट या फिर भीम के साथ रुचि ले रहा हो|

फेसबुक को खोल कर और उसके ऊपर बाएं और स्थित अपने नाम पर क्लिक करके प्रोफाइल पर आसानी से जा सकते हैं|


दुसरा:- आप फ्रेंड पेज खोलें


आप अपने सारे फेसबुक फ्रेंड की सूची देखने के लिए अपनी जो प्रोफाइल है प्रोफाइल के बाएं और फ्रेंड्स लिंक पर क्लिक करें पहली बार में तो यह लिस्ट आप बिना सोचे समझे सी लग सकती है लेकिन यह माने तो यह जो है फेसबुक के द्वारा आपसे सबसे ज्यादा जुड़े हुए लोगों को जानने के लिए उपयोग की गई एल्गोरिथम के अनुसार दिखाई जाता है|




ऐसा बहुत सारे कारकों के ऊपर निर्भर करता है जैसे कि आपके पोस्ट पर कौन कमेंट कर रहा है कौन आपके साथ कोई चीज शेयर कर रहा है और कौन आपके प्रोफाइल को बार-बार देख रहा है

No comments:

Post a Comment

Leave a reply